Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य पर तुलसी की पूजा एवं पौधे का वितरण सम्पन्न हुआ

*तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य पर तुलसी की पूजा एवं पौधे का वितरण सम्पन्न हुआ*

 

आज दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को तुलसी पूजन दिवस पर ऐन्द्रीय वेलफेयर फाउण्डेषन बर्रा-2, कानपुर नगर के तत्वाधान में बर्रा-2 में श्रीमती रष्मि श्रीवास्तव, संस्था अध्यक्ष के मार्गदर्षन में तुलसी के 1000 पौधों का वितरण किये गया श्रीमती रष्मि श्रीवास्तव ने आज के परिपेक्ष्य में बढ़ते नैतिक मूल्यों की कमी और बढ़ते पयार्यवरण प्रदूषण के लिए भी ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में आयोजित करते रहने की आवष्यकता बताई।

कार्यक्रम को संबोधित मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता गुप्ता, सदस्य राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 तुलसी के औषधीय स्वरूप पर चर्चा करते हुए तुलसी की आवष्यकता पर जोर दिया एवं विषिष्ट अतिथि सतीष पाल, पूर्व राज्य मंत्री, उ0प्र0 सरकार ने कहा तुलसी एक पौधा मात्र नहीं है बल्कि पूजनीय है इसकी मात्र 5 पत्ती रोज खाने से कैंसर जैसे मर्ज का इलाज है व घर घर तुलसी वन बनाने हेतु जोर दिया जिससे पयार्यवरण स्वच्ध रहें । विषिष्ट अतिथि कृष्ण दत्त शुक्ल ने तुलसी के देवी स्वरूप एवं धार्मिक महत्व पर चर्चा करते हुए तुलसी जी के मौलिक स्वरूप के बारे में बताया। भा0ज0पा महिला मोर्चा की पुष्पा तिवारी ने तुलसी पूजन करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। भा0ज0पा बर्रा मण्डल अध्यक्ष संजय पासवान ने सभी के घर में तुलसी पौधा हर घर में होने पर जोर दिया। डिवाईन टच सस्थां से शरद जी ने तुलसा जी के पाँचों स्वरूप का वर्णन किया तथा सुषील कुमार सेठी ने तुलसी के पौधे को औषधिय गुणों का भण्डार बताया।

आयोजन का सह संचालन षिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास कानपुर के पर्यावरण आयम के संयोजक धर्मेन्द्र अवस्थी ने किया। उन्होनें कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा और पौधारोपण व प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने पर बल दिया।

इस कार्यक्रम में सस्थां की ओर से श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी का मार्ल्यारपण अक्षय कुमार, तुषार सौदा, रष्मि श्रीवास्तव, पारो वर्मा, किरन देवी, कमला, शषि श्रीवासतव, अनीता विष्वकर्मा, पूनम शुक्ला आदि मौजूद रहे।

*हिन्दी दैनिक सहारा जीवन न्यूज़ कानपुर से राजेश निगम की रिपोर्ट*

99 Marketing Tips
Digital Griot