Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

नकाबपोश हमलावरों ने बाइक सवार युवक को पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया, मुकदमे की पैरवी कर लौट रहा था युवक

अमेठी एसपी रहे अनूप कुमार सिंह के स्थानांतरित होते अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए। अचानक अपराध का ग्राफ चढ़ाना शुरू हो गया। 22 तारीख की रात लगभग साढ़े नौ बजे जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में दोस्त ने दोस्त को गोली मार दी थी तो वहीं 23 तारीख को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर थोरा गांव के पास सुल्तानपुर कोर्ट से मुकदमे की तारीख लेकर वापस लौट रहे व्यक्ति को अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने डंडों से पीटकर बुरी तरह से घायल कर भाग निकले। घटना को देख रहे स्थानीय लोग जबतक मौके पर पहुंचते तबतक हमलावर वारदात को अंजाम को देकर भाग निकले थे। स्थानीय लोगों ने ही एम्बुलेंस बुलाकर घायल को सीएचसी अमेठी भिजवाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भौंसिंग गांव निवासी राज कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह सुल्तानपुर कोर्ट ने मुकदमे की पैरवी कर बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। अभी वे अमेठी धम्मौर रोड के थोरा गांव से थोड़ा आगे निकले ही थे कि अज्ञात हमलावरों ने उनपर डंडों से हमला कर मरणासन्न कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए जहां से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार युवक सुल्तानपुर की तरफ से आ रहा था। अभी वह बेनीपुर गांव के करीब पहुंचा ही था कि पीछे से आए बाइक सवारों ने डंडे से सिर पर वार कर दिया। सिर पर चोट लगते ही बाइक सवार युवक थोड़ी दूर पर बाइक सहित गिर पड़ा तभी दूसरे बाइक सवारों ने उसे डंडों से मारना शुरू कर दिया। घटना को देख रहे लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक हमलावर भाग चुके थे। युवक बुरी तरह से जख्मी होकर मदद के लिए गुहार लगा रहा था। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल को सीएचसी अमेठी पहुंचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
99 Marketing Tips
Digital Griot