सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। शासन के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है इस उपलक्ष में भारत सरकार द्वारा “सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम 19 से 24 दिसंबर 2024 तक चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाना, भारत सरकार की केंद्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली में लंबित लोक शिकायतों का निराकरण किया जाना, स्टेट पोर्टल आईजीआरएस में प्राप्त लोक शिकायतों का निस्तारण, ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि करना, सर्विस डिलीवरी आवेदनों का निस्तारण करना, सुशासन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों को फोटोग्राफ के साथ पोर्टल पर अपलोड किया जाना तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को उपलब्ध कराना आदि कार्यक्रम आयोजित कराएं जा रहे हैं। इसी क्रम में आज 23 दिसंबर को जिलाधिकारी निशा अनंत के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के मार्गदर्शन में जनपद के 127 गांवों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में पंचायती राज, राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, कृषि, सिंचाई व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहकर जन सामान्य की शिकायतों का निस्तारण कराया तथा उन्हें शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में पात्र लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी कराया गया।