अपवा संगठन हर पत्रकारों के लिए साबित हो रहा है वरदान – पूर्वांचल प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव
अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत (पंजीकृत) की एक महत्वपूर्ण बैठक सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील में आयोजित हुई जिसमें जिले के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों की मौजूदगी रही। और पुनः जिले की कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें संगठन में आस्था रखते हुए तमाम पत्रकारों ने अपवा की सदस्यता ली।
वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार रजक को जिलाध्यक्ष, अमरजीत पांडेय उपाध्यक्ष, विमलेश कुमार को महामंत्री, संजय कुमार कसौधन संगठन मंत्री, संतोष कुमार पांडेय कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार राणा आय व्यय निरीक्षक, वरिष्ठ पत्रकार डॉ अशोक कुमार वर्मा सलाहकार, रविन्द्र नाथ दुबे तहसील अध्यक्ष लंभुआ, भास्कर पांडेय तहसील अध्यक्ष जयसिंहपुर मनोनीत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दैनिक सावन साहिल व न्यूज सावन साहिल समाचार पत्र के संपादक शील गहलौत ने दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद बैठक का शुभारंभ किया।
बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की अपवा सभी पत्रकारों के मान सम्मान और अधिकार की लड़ाई व्यापक स्तर पर लड़ रहा है। पत्रकार सुरक्षा, पत्रकार बीमा, पत्रकार आयोग, पत्रकार अधिनियम, पत्रकार पेंशन और कवरेज करने गए पत्रकार के आकस्मिक मृत्यु होने पर आर्थिक मदद, दुर्घटना होने की स्थिति में उपचार अनुग्रह राशि प्रदान किए जाने के साथ ही पत्रकार के परिजनों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रदान किए जाने की सरकार से मांग किया जाता रहा है। आगे राष्टीय अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार सदैव अपनी जान जोखिम में डाल करके पीड़ितों की आवाज बनने का काम सदियों से करता आ रहा है। सुबह से निकलने वाला पत्रकार शाम को घर तो किसी तरह पहुंच जाता है पर घर की अन्य जरूरत की भरपाई करने में वह असमर्थ रहता है ऐसी स्थिति में सरकार से मांग करते हुए कहा है कि नियमित पत्रकारों को हर महीने मानदेय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।
आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अपवा पत्रकारों की आवाज को एक अरसे से बुलंद करता रहा है यह आवाज मेरे आखिरी सांस तक अपनी मांगों को मनवाने तक बुलंद होती रहेगी। पत्रकारों की आवाज बुलंद करते करते आज यह अपवा संगठन हर पत्रकारों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। आज या संगठन उत्तर प्रदेश से लेकर के बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान आदि प्रदेशों तक व्यापक स्तर तक संघर्षरत है। अपवा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि यह संगठन पत्रकारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। आने वाले दिनों में या संगठन एक साथ एक आवाज बन कर कर के सरकार को पत्रकारों के हक और अधिकार की जनहित मांगों को मनवाने के लिए बाध्य कर देगा।