Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ अन्तर्जनपदीय 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 17.12.2024 को उ0नि0 हेम नारायण सिंह थाना मुसाफिरखाना मय हमराह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 03 शातिर वाहन चोर 1.मो0 इमरान पुत्र मो0 असरफ निवासी पूरे गोपालदास चकदोहरी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र 22 वर्ष, 2.शुभम शुक्ला उर्फ धोनी शुक्ला पुत्र कृष्ण चन्द शुक्ला निवासी खौदिया थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र 21 वर्ष, 3.विकास उपाध्याय उर्फ सत्य प्रकाश पुत्र विधान शंकर उपाध्याय निवासी अनखरी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र 20 वर्ष को ग्राम पूरे प्रेमशाह के पास चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ समय करीब 10:55 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनों लोग अपने अन्य 02 साथी 1.राम कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी पूरे शिव गुलाम मजरे भनौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, 2.रोशन अहमद पुत्र इंतजार अहमद निवासी भीखीपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के साथ वाहन चोरी करते हैं। हम लोगों ने चोरी की 03 मोटरसाइकिल यहां लाकर खड़ी की थी जिन्हें आज बेचने वाले थे। आगे पूछताछ में बताया कि मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट सं0 UP36Q3115 को कमला उदित डिग्री कॉलेज मुंशीगंज के पास से, मोटरसाइकिल स्प्लेन्डर प्रो सं0 UP44AB9415 को इसी महीने में सुलतानपुर दीवानी से चोरी किया था तथा तीसरी मोटरसाइकिल पैशन प्रो सं0 UP72U9911 के संबंध में याद नहीं। हम लोगों ने कस्बा मुसाफिरखाना से एक मोटरसाइकिल अपाचे सं0 UP44BE5940 एक सप्ताह पहले चोरी किया था। गिरफ्तारी व बरामगदगी के संबंध में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

99 Marketing Tips
Digital Griot