Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

सात हजार कि० मी० की पदयात्रा कर सुलतानपुर पहुंचे राम भक्त राजाबाबू

  1. सात हजार कि० मी० की पदयात्रा कर सुलतानपुर पहुंचे राम भक्त राजाबाबू
  • आपसी भाईचारा विश्व मानव कल्याण अखन्ड भारत की कल्पना का सकंल्प लिए तीसरी यात्रा पूरी करने का जज़्बा

बिहार प्रांत के सीतामढ़ी जिले के माता सीता की जन्मभूमि स्थित पुनौरा धाम से सात सितंबर को पदयात्रा शुरू किए मां भक्त राजाबाबू ने लगभग सात हजार किलो मीटर की दूरी की पदयात्रा का संकल्प लिए शनिवार को वे लवकुश की नगरी कुशभवन पुर( सुलतानपुर) पहुंचे यहां पहुंचने पर मीडिया कर्मियो ने पदयात्री का स्वागत किया

मूलतः मुजफ्फरपुर जिले के थाना साहिबगंज ग्राम जगदीशपुर के मूल निवासी
पदयात्री ने बताया कि वह सात सितंबर को मां भगवती सीता की जन्म भूमि पुनौरा धाम से अपनी पदयात्रा की शुरूआत की है सुलतानपुर के रास्ते वह अयोध्या धाम की यात्रा पर जा रहे है उन्होंने कहा कि वह वीरगंज स्थित गढी माई नैपाल के पशुपति नाथ धाम काठमान्डू तथा जनकपुर दर्शन करते हुए पटना के पाटन देवी सासाराम जिले के तारा चन्डी मैया आरा जिले के अयरन माता कैमूर के मुंडे स्वरी माता विध्यांचल के वि ध्यंवासिनी मैहर के शारदा माई चित्रकूट प्रयागराज सीतापुर के नौमीषराय उत्तराखन्ड कें मनसा देवी चन्डीदेवी धारी माता त्रियुगी नारायण शिव विवाह स्थल का दर्शन करते उनकी यात्रा मां वैष्णो देवी के दरबार का दर्शन करने के पश्चात पूरी होगी

देवी मां भक्त को सुलतानपुर में रैनबसेरा में मिला ठिकाना

समाज में भाईचारा के उदेश्य से पदयात्रा शुरू किए राजा बाबू ने बताया कि वे प्रथम पदयात्रा वर्ष 2♦2 में शुरू की थी तीन हजार किलो मीटर की इस पदयात्रा में बहुत सम्मान मिला पुनः 2023 में पदयात्रा शुरू किया तीन प्रांतो में लोगो ने बहुत कुछ सहयोग किया 2024 में सात सिंतवर से शुरू मेरी यह तीसरी पदयात्रा है अभी तक लगभग सात हजार किलो मीटर की यात्रा हो चुकी है इस बीच में कई स्थानो पर उनका भव्य स्वागत किया सुलतानपुर में तो मीडिया कर्मियो ने उनसे मिलकर हालचाल जाना उनके सहयोग का यह पदयात्री सराहना कर सुलतानपुर के पत्रकारो का बखान किया सात हजार किलो मीटर की पदयात्रा कर थकान दूर करने लिए सुलतानपुर के रैन बसेरा में रहकर रविवार को सुबह अपने गतव्य की ओर प्रस्थान किया

पेट्रोल पम्प के कार्यकर्ताओ ने मां भक्त को बैठने तक नही दिया

हजारो किलो मीटर पैदल चलकर सुलतानपुर पहुंचे रामभक्त राजाबाबू अपनी थकान दूर करने के लिए बस अडडे स्थित एक पेट्रोल पम्प पर बैठना चाहा और पम्प पर सुलभ शोचालय में जाना चाहा लेकिन वहां कार्य कर रहे है कार्यकर्ताओ ने मां के इस परम भक्त को झिड़क कर हटा दिया मां भगवती के भक्त ने कहा कि मेरे साथ पेट्रोल पम्प के कार्यकर्ता ने भेदभाव बरता इस पेट्रोल पम्प पर यहां के प्रशासन को कार्य वाही करनी चाहिए क्योंकि प्रत्येक पेट्रोल पम्पो पर शौचालय की सुविधा सार्वजनिक होती है फिलहाल यह देबी भक्त रविवार को सुबह अयोध्या धाम की यात्रा पर प्रस्थान कर दिया

99 Marketing Tips
Digital Griot