अशोक कुमार मिश्र सहारा जीवन न्यूज
कालाकॉकर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार तोगड़िया जो कि इन दिनों लगभग एक माह से अहमदाबाद से निकलकर जगह-जगह रख कर लोगों को कुंभ में अपनी देने वाली सेवाओं को लेकर लोगों के बीच पहुंचकर अपनी बात विस्तार से बताइ तथा सनातन धर्म को एक जुटता के लिए आहृवाहन किया उन्होंने बताया कि प्रयागराज में लगने वाले कुंभ में दुर्दशा से आने वालेदर्शनार्थियों के लिए जगह-जगह रात्रि रुकने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें चाय नाश्ता से लेकर भजनबिस्तर हर चीज की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है इतना ही नहीं पूरे मेला परिसर में अस्थाई चिकित्सालय की भी व्यवस्था की गई है ट्रेन से उतरने वाले स्वानर्थिओ जो कि बुजुर्ग तबके के होंगे उनके लिए निशुल्क वाहन चलाया जाएगा उन्होंने यह बताया कि जिसको भी ऑनलाइन सिविर बुक करना हो वह गूगल पर जाकर हिंदू हेल्पलाइन डट इन साइट खोलकर उसे पर फॉर्म भर सकता है इसके पश्चात आवेदक के पास संस्थान से फोन जाएगा और उसको सारी सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएगी यह सब जानकारी देने के बाद वह भोजन करने के बाद राज भवन कालाकांकर में घंटा विश्राम के पश्चात प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना हो गए इस दौरान उपस्थित लोगों में डॉ घनश्याम यादव मनीष सिंह सुधीर शुक्ला गौरव शुक्ला मिश्रीलाल विश्वकर्मा गिरिजा शंकर अग्रहरी देवेंद्र अग्रहरि आशीष जायसवाल सोम सोनी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।