सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी पूर्व मंत्री राजेश तिवारी ने केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज के राजीव गांधी सभागार में बैठक की महत्वपूर्ण बैठक में 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की रूपरेखा तैयार की और उपस्थित कांग्रेस जनों को बताया कि लखनऊ में अमेठी की भागीदारी सबसे अधिक होनी चाहिए। अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि अमेठी कांग्रेस निवर्तमान स्थिति में भी सबसे बड़ी ताकत के साथ लखनऊ में उपस्थित रहेगी कार्यक्रम की तैयारी को बताते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी, पीसीसी,फ्रंटल संगठन, व पदाधिकारी अपने साथ 10 लोगों को लेकर जाएंगे। अमेठी का लक्ष्य है कि हम 5000 लोगों को लेकर पहुंचेंगे सभी साथी अपनी अपनी गाड़ियों में अमेठी का स्टीकर अवश्य लगाएं।श्री तिवारी ने कहा यह आंदोलन सत्ता में बैठे लोग जो संविधान को तोड़ने का काम कर रहे हैं। हर व्यक्ति को अपनी आजादी का अधिकार है। प्रदेश सचिव अमेठी संगठन प्रभारी फरहान वारसी ने बताया कानून और संविधान पर विश्वास है लेकिन केंद्र और प्रदेश की सरकार सिर्फ हिटलर शाही कर रही है। जनहित में समाज के विशिष्ट लोगों की अपील सोशल मीडिया पर जरूर डालें।जनहित के सभी मुद्दों की लडाई जानता तक पहुंचाए। परंपरागत कार्य और नीति को खत्म किया जा रहे हैं 18 दिसंबर के आंदोलन से लेकर कांग्रेस स्थानीय चुनाव लड़ने की तैयारी अभी से शुरू करें विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नेता लक्ष्य लेकर पंचायत, निकाय चुनाव और विधानसभा की तैयारी करें 2027 का लक्ष्य लेकर जनता के सभी मुद्दों पर लड़ना होगा।कार्यक्रम में सभी ब्लॉक अध्यक्ष,महिला कांग्रेस, सेवादल, विधानसभा प्रभारी तथा पदाधिकारीयों सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमानन्द मिश्रा,किरन देवी,अनिल सिंह, रजवाड़ी पासी, मो मतीन,सुनील सिंह,फतेह बहादुर,अर्जुनपासी, वीरेंद्र मिश्र,रामबरन कश्यप,गीता सिंह,रामदत्त यादव, शकील इदरीसी,आई पी माली,शुभम सिंह,सुमित तिवारी, इंद्र पाल प्रभाकर, त्रिभुवन पासी,आशिफ उपस्थित रहे।