आज दिनांक 14/12/2024 को स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा रतनलालनगर द्वारा सिख कौम के शहीदों को नमन करने के लिये शहीदी समागम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के विभिन्न गुरुद्वारों के 32 स्त्री सत्संग सभा जत्थों द्वारा समूह रूप से श्री सुखमनी साहिब के पाठ गुरबाणी कीर्तन एवं सरबत के भले के लिए अरदास की गई।
इस मौके पर स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा रतनलाल नगर की प्रधान सविन्दर कौर द्वारा आये सभी
एक जत्थो को सिरोपा देकर सम्मानित किया एवं
धन्यवाद किया एवं स्त्री सत्संग सभा सभी
मेम्बरो को संगत की जेवर की एवं गुरु का
अनुर लंगर भी बांटा गया। इस अवसर पर
दलजीत कौर बलबीर कौर रनजीत कौर आदि लोग उपस्थिति रही l
*सहारा जीवन न्यूज़ से राजेश निगम की खास रिपोर्ट*