सहारा जीवन न्यूज
प्रेस परिषद मंडल अध्यक्ष यसपाल सिंह ने किया स्वागत-
अमेठी/मुसाफिरखाना/ वरिष्ठ पर्यावरण विद् रोबिन सिंह जी द्वारा चंबल नदी की परिक्रमा 1940 किलोमीटर समाप्त करके शादीपुर अमेठी पहुंचे । उनके साथ राम धीरज सिंह स्वामी तेजोमय वन जी महाराज ने परिक्रमा पूरी की रोबिन सिंह ने साइकिल से संपूर्ण भारत के हर प्रांत और जिलों का भ्रमण करके पर्यावरण जल संरक्षण प्रदूषण मुक्ति के लिए बृहद यात्राएं की हैं ।पत्रकार प्रेस परिषद द्वारा श्री राविन सिंह तथा उनके साथियों का वन विश्रामगृह मुसाफिरखाना में प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्रम देकर भव्य स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि श्री दादा तेजभान सिंह पूर्व विधायक गौरीगंज एवं श्री यशपाल सिंह अध्यक्ष अयोध्या मंडल पत्रकार प्रेस परिषद,श्री हारित सिंह अवधेश सिंह जयकुमार सिंह आदि विशिष्ट लोग उपस्थित रहे सभा का संचालन श्री श्री निवास जी दिल्ली पर्यावरण प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए किया विधायक दादा तेजभान सिंह ने रोबिन सिंह सहित उनकी टीम को आशीर्वाद सहित भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्हें अपने मिशन में सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना की।