सहारा जीवन न्यूज
लखनऊ:प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन के प्रज्ञाकक्ष में प्रदेश के शासकीय विभागों एवं उनके अधीनस्थ संस्थानों में वस्तु, सेवाओं, आउटसोर्सिंग मैनपावर के क्रय के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेण्ट-ई-मार्केटप्लेस (जेम) की व्यवस्था लागू किए जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी समेकित दिशा-निर्देश-2024 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में राजभवन के अधिकारियों तथा वर्चुअली जुडे़ प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, रजिस्ट्रार, वित्त नियंत्रक को डिप्टी सी0ओ0 एवं प्रदेश प्रभारी जेम पोर्टल, श्री कृष्ण मुरारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा प्रशिक्षण में अधिकारियों, कुलपतिगण के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान राज्यपाल जी द्वारा विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, रजिस्ट्रार व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि जेम पोर्टल के उपयोग के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी समेकित दिशा-निर्देश-2024 में दिए गए प्राविधानों के सम्बन्ध में प्रदान की गई जानकारियों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों अधिकारियों व कुलपतिगण के जिज्ञासाओं का समाधान किया गया है। फिर भी किसी प्रकार की जिज्ञासा हो, तो उसकी सूची बना लें ताकि उसका समाधान हो सके।
प्रशिक्षण में अधिकारियों को जेम पंजीकरण, वस्तु, सेवा, मैनपावर, खरीद, बिड, निविदा, ई0एम0डी0, पी0बी0जी0, जी0एस0टी0 इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि ‘जेम पोर्टल‘ पर फारवर्ड नीलामी सेवा की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें जेम पर पंजीकृत सरकारी संस्थाओं को अपनी वस्तुओं, स्क्रैप वस्तु, ई-कचरा बेचने या लीज पर देने की निःशुल्क सुविधा दी गई है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, श्री राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे तथा राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी आदि उपस्थित रहेे।