अमेठी में बारात में आए युवक का खून से लथपथ शव खेत में मिलने से सनसनी मच गई। युवक के घर के बगल से बारात आईं थी। बारातियों के साथ नाश्ता व भोजन के बाद फिर युवक बारात में नहीं देखा गया। बारातियों ने सोचा कि युवक वापस अपने घर लौट गया होगा लेकिन जब शौच के लिए ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो खेत में युवक का रक्त रंजित शव देखा तो हड़कंप मच गया। एक युवक का शव खेत में पड़े होने की सूचना मिलने पर उत्सुकतावश बाराती भी उधर चले गए। मृत युवक को देखते ही उसकी पहचान संजीव कुमार मिश्रा उम्र करीब 24 वर्ष निवासी जोरावरपुर मठिया के रूप में हुई। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ एसपी अमेठी और सीओ गौरीगंज भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के जोरावरपुर मठिया गांव से एक बारात इसी थाना क्षेत्र के परमेश्वरी शिवपुर गांव में आई थी। इसी बारात में गांव का ही संजीव भी आया था। बारात पहुंचते के बाद सबकुछ सामान्य रूप से कार्यक्रम चल रहा था। देर रात संजीव बारात में नहीं दिखा तो अन्य बारातियों ने समझा कि संजीव वापस गांव चला गया होगा। लेकिन सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो वहां युवक का खून से लथपथ शव देख सन्न रह गए। सूचना पर पुलिस आई तो जांच शुरू हुई। एसपी ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया जो अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी। उधर मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए भेज दिया।
एसपी अमेठी अनूप सिंह ने बताया कि खून से लथपथ युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी, मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। मृत युवक की पहचान हो चुकी है और वहां मौजूद उसके परिजनों से भी आवश्यक जानकारी की गई है। एसपी ने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है, शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।