सुलतानपुर । लंभुआ भदैंया ब्लॉक के कामतागंज बाजार से गौतमपुर वाया तिवारीपुर जगदीशपुर सलाहपुर होते हुए गोमती नदी तट पर स्थित बदरुद्दीनपुर गांव से वापसी सुलतानपुर जिले से रायबरेली के लिए परिवहन विभाग की रोडवेज बस सेवा शुरू क्षेत्रीय लोगों में भारी उत्साह और खुशी का माहौल लोगों ने शासन और परिवहन विभाग का जताया आभार बस कंडक्टर सचिन सिंह ने बताया कामतागंज बाजार पहुंचने का समय 8.20 तिवारीपुर 8.30 बजे होते हुए बदरुद्दीन पुर 8.40 वापसी 8.45 बजे होती है कृपया यात्रीगण समयानुसार अपने नजदीकी चौराहे पर समय से पहुंचें और सुरक्षित यात्रा का लाभ उठायें।