उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद में हुई हिंसक घटना को लेकर शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन दोनों अलर्ट मोड में रहा और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखते हुए क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला लेकिन इसी कड़ी में अमेठी में एक हृदयविदारक घटना घट गई और फ्लैगमार्च के दौरान एक दरोगा की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
अमेठी के संग्रामपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार पांडे भी सहकर्मियों के साथ शीतलगंज रोड पर कनू गांव के पास फ्लैग मार्च करते हुए निकल रहे थे। इसी दौरान चलते चलते अचानक राजेश कुमार पांडे जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे और देखते ही देखते क्षण भर में बहस हो गए। साथी पुलिस कर्मियों ने थाना प्रभारी को सूचना देते हुए राकेश कुमार को स्थानीय पीएचसी संग्रामपुर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। दरोगा की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में सन्नाटा पसर गया। थाना प्रभारी ने मृत दरोगा राकेश कुमार के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दे दी है।
57 साल के दरोगा राकेश पाण्डेय मूलतः कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेवा गांव के रहने वाले थे और पिछले डेढ़ साल से संग्रामपुर थाने में तैनात थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उच्चाधिकारी भी पीएचसी संग्रामपुर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपनी सहकर्मियों से ली। मृतक के शव को फिलहाल अभी अस्पताल में रखा गया है और उनके परिजनों के आने की राह देखी जा रही है।