सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अमेठी की छात्रा नटरालिया वर्मा कक्षा 8 को मिशन शक्ति के अंतर्गत एक दिन का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया।एक दिन की बीएसए नटरालिया वर्मा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, बीईओ अमेठी पूजा देवी द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में डीसी बालिका ,डीसी प्रशिक्षण,सहित अन्य संबंधित से पटलवार संचालित योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान ही आगंतुक रजिस्टर, रिप्लेसमेंट ऑफ बेडिंग की पत्रावली का अवलोकन किया गया। आर टी ई के अंतर्गत अद्यतन हुए पंजीकरण की समीक्षा की गई। मध्याह्न भोजन योजना संबंधी मासिक उपभोग का अंकन संबंधित पोर्टल पर ससमय पूर्ण करने वाले 04 कार्मिकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान वार्डेन केजीबीवी, अकाउंटेंट अन्तिमा सिंह भी मौजूद रही। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर का निरीक्षण किया गया।जहां शत प्रतिशत बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्रों यथा शिवांगी, दीपिका, रियाज, दीपांश एवं मीनाक्षी से कक्षानुरूप सवाल पूछे गए, जिनका संतोषजनक जवाब पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। विद्यालय में पहुंचने हेतु रास्ते की समस्या के दृष्टिगत ग्राम प्रधान से दूरभाष पर वार्ता की गई।