सुल्तानपुर-एक वृक्ष दस पुत्र समान।वृक्ष हमारी जींवन रेखा हैं। वृक्ष के बिना मानव ही नही प्राणिमात्र का जीवन सम्भव नही है।हमे हर मांगलिक अवसर पर वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। ये बाते बल्दीराय क्षेत्र में संचालित राम मिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर कालेज के संस्थापक प्रधानाचार्य वरिष्ठ कवि व पत्रकार कर्म राज शर्मा तुकांत ने अपने जन्मदिन पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के वक्त कहीं।
शिक्षा मित्र संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्रा द्वारा जन्मदिन मनाओ पेड़ लगाओ। पर्यावरण बचाओ के अंतर्गत वृक्षारोपण के साथ संविधान की रक्षा,मूल कर्तव्यों का ज्ञान का वाचन करते हुए सम्मान पत्र भेंट किया।इस अवसर पर संगठन के सक्रीय सदस्य पवन कुमार द्वारा संविधान के प्रस्तावना का वाचन कराया गया।।इस मौके पर सहाई एस पी सेवा संस्थान के विंग संविधान जागरूकता मंच के संस्थापक जग ध्यान यादव, प्रधानाचार्य राम राज शर्मा,प्रवक्ता मथुरा प्रसाद यादव,प्रवक्ता ममता यादव,अमिता,गीता,संतोष प्रजापति,प्राची अग्रहरि,ओम प्रकाश तिवारी,एडवोकेट दिवाकर ओझा, साधना मौर्य,जानकी,मांडवी सिंह,गीता यादव,आदर्श शर्मा,प्रशांत शर्मा,सुभाष सिंह सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।