एक्सपो में हैण्डलूम उत्पादों के साथ आकर्षक हैण्डीक्राफ्ट का गांधी बुनकर मेला बृजेन्द्र स्वरूप
पार्क में विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय, उ०प्र० कानपुर द्वारा आयोजित मेला प्रारम्भ हुआ। जिसमें देश भर के उद्यमियों ने नेशनल हैण्डलूम एक्सपो में हिस्सा लिया। आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार,
kजम्मू कश्मीर, झारखण्ड, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा,राजस्थान
सहित उत्तर प्रदेश के तमाम स्टालों में सिल्क की साड़ी, मूंगा एवं टसर सिल्क, कश्मीरी शॉल, सूट,स्टोल, लोई, ऊलेन कोट, मफलर, सदरी हथकरघा एवं हस्तशिल्प के उत्पाद आकर्षण केन्द्र थे ।
कश्मीर के गर्म उत्पादों, बनारस की साड़ियों एवं मुरादाबाद की बेडशीट, चादरे, बागपत की मशहूर
चादरें, बुन्देलखण्ड की चन्देरी साड़ियाँ जिनकी जमकर बिक्री हुई। गांधी बुनकर मेला में विभिन्न राज्यों से लगभग 100 स्टाल लगाये गये हैं। जिसका उद्घाटन श्री राकेश सचान, मा0 मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं
मध्यम उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के कर कमलों द्वारा किया गया। मंत्री जी द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण करते हुए बड़ी चाव से बुनकरों से आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की l
श्री राकेश सचान मंत्री, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग ने कहा कि बहुत कम ही समय में यह
मेला लगाया गया है और जिसमें देश भर के बुनकर साथियों ने हिस्सा लिया जो देखने योग्य है आगे
कहा कि हैण्डलूम के उत्पादों का लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि
रोजगार सृजन होता है और गांवों से शहरों का पलायन रूकता हैं।
*सहारा जीवन न्यूज़ से ब्यूरो चीफ राजेश निगम की खास रिपोर्ट*