सहारा जीवन न्यूज
श्रीराम कथा का छठवां दिन
तिलोई अमेठी,आरबीएस इण्टर कालेज तिलोई में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा आयोजित नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा के छठवें दिन कथा वाचक आचार्य शान्तनु जी महाराज ने रघुवंश की माताओं का चरित्र सुनाते हुये कहा कि मां कौशल्या सुमित्रा मां जानकी एवं उर्मिला जी के चरित्र को आदर्श चरित्र होता है और कहां यह देश यह धर्म संस्कृति यदि सुरक्षित है इन्हीं माताओं और बहनों के कारण जिन्होंने अपने पुत्रों को अपने भाइयों को अपने बेटों को तिलक लगाकर धर्म की रक्षा के लिये भेज दिया। कथा व्यास आचार्य शान्तनु जी महाराज ने कहा कि जो राम राज का किला प्रभु भगवान दिखता है उसके नींव में जनक परिवार की बेटी चुनी गई जब भगवान मां जानकी लक्ष्मण जी के साथ उनके लिये निकले पूरी अयोध्या मां कैकेई को धिक्कार देते हुये साथ चल पड़े यही तो अयोध्या वासियों का भगवान के प्रति प्रेम और समर्पण है। कथा व्यास आचार्य शान्तनु जी महाराज ने रामराज का आधार बताया जहां पर बड़े और छोटे में कोई भेद नही है। श्रीराम चरित मानस के सबसे रस भरे प्रसंग केवट प्रसंग को सुनाते हुये महाराज जी ने कहा यदि परमात्मा से मिलन करना हो एकदम सरल सहज और भोले हो जाइये भोले भक्ति को परमात्मा बहुत पसंद करता है केवट भगवान से चरण धुलवा कर पार उतारने की बात करता है यही तो भक्त और भगवान के बीच का सम्बंध है केवट भगवान से अनेक तर्क करता है कि प्रभु मैं आपसे रोना इसलिये रोपा रहा हूं क्योंकि आप दयालु भक्तों के रुदन बर्दाश्त नहीं कर पाते इसलिए महाराज जी ने बताया कि रूदन ही वह भक्ति मार्ग की साधना है जो भगवत मिलन करा देती है केवट की नाव से भगवान ने गंगा पार की और केवट को उतर आए देना चाहा लेकिन केवट ने मना कर दिया कि मैं बचने से विमुख नहीं हो सकता और भेज देना ही चाहते हो लौट कर जब आओगे तब भगवान तब दे देना जो दोगे हम ले लेंग केवल भगवान को गंगा पार करता है बहुत देना चाहते हैं लेकिन केवट ने कुछ नही लिया और जो भगवान से कभी नही लेता भगवान उसके ऋणी हो जाते हैं। श्रीराम कथा श्रवण करने पहुंचे प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कथा व्यास आचार्य शान्तनु जी महाराज का फूल मालाओं से स्वागत किया तो कथा व्यास ने राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह,जालौन के विधायक विनोद चतुर्वेदी,राजेश्वर प्रताप सिंह, राकेश विक्रम सिंह,सत्येन्द्र पाण्डेय, अवधेश सिंह, अभिषेक यादव, विवेक शुक्ला, मान सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, नटराज सिंह, प्रवीण सिंह सहित अन्य तमाम लोगों को अंगवस्त भेंट किया।कार्यक्रम के आयोजक राज्यमंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने अतिथियों को प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट किया।इस मौके पर कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह, रानी उपासना सिंह, ब्लाक प्रमुख अर्चना सिंह, अर्जिता सिंह, मुन्ना सिंह, उत्कर्ष शरण सिंह,अखण्ड प्रताप सिंह, एसडीएम अमित सिंह, तहसीलदार अभिषेक यादव,नायब तहसीलदार अमीषा यादव,सत्येन्द्र तिवारी, दिलीप शुक्ला, रमेश सिंह, भाष्कर सिंह, सचिन श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, अमिता गौतम, दिग्विजय सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।