आज कथा शुभारंभ के दीप प्रज्वलन में कानपुर की मेयर श्रीमति प्रमिला पांडे जी , श्री बालयोगी अरुण चैतन्य पुरी जी महाराज,पंडित जय प्रकाश शर्मा (लाल धागे वाले) उपस्थित रहे।
आज की कथा में कानपुर की मेयर श्रीमति प्रमिला पांडे जी ने सम्मिलित होकर व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त कर कथा श्रवण की एवं कथा पंडाल मे उपस्थित सभी भक्तों को संबोधित किया
महाराज श्री ने आज की कथा में भक्तों को बताया कि भगवान की कथा सुनना एक अद्भुत और दिव्य अनुभव है, जो जीवन के सभी दुःखों को समाप्त कर देता है।
जब कोई व्यक्ति भगवत कथा को श्रद्धा और ध्यानपूर्वक सुनता है, तो उसके जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है और मानसिक शांति प्राप्त होती है।
मानव जीवन में ज्ञान का विशेष महत्व है। अपने ज्ञान के माध्यम से व्यक्ति अपने भीतर के अज्ञान और अंधकार को दूर कर सकता है। जैसे अंधेरी रात में एक दीपक प्रकाश फैलाता है, वैसे ही ज्ञान का प्रकाश व्यक्ति को सही मार्ग दिखाता है और उसे पापों के चक्र से बाहर निकालता है।
महाराज श्री ने यह भी बताया कि मानव को पाप करने से बचना चाहिए, क्योंकि पाप जीवन को नष्ट कर देते हैं और आत्मा पर बोझ बन जाते हैं।
भगवान की कथा सुनना एक ऐसा सौभाग्य है जो करोड़ों जन्मों के पुण्य के बाद प्राप्त होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए कि वह अधिक से अधिक पुण्य कर्म करे और भगवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त करे।
भगवान की कथा आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का मार्ग दिखाती है और मनुष्य को सच्ची शांति और आनंद का अनुभव कराती है।
पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद्भागवत का भव्य एवं दिव्य आयोजन कानपुर में किया गया ।
श्रीमद्भागवत कथा एवं श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का भव्य आयोजन
दिनांक: 24 से 30 नवम्बर 2024
स्थान: मोतीझील ग्राउंड, कानपुर
समय: श्रीमद्भागवत कथा: दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ: प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
*आज मुख्य रूप से सर्वश्री राजू पांडे, रेनू सिंह, नीरज वर्मा मनोज गुप्ता प्रभा शंकर वर्मा राम विनय यादव , विपिन बाजपेई सतीश गुप्ता शिव प्रकाश गुप्ता अजय मिश्रा अनिल श्रीवास्तव दिनेश त्रिपाठी नीलम सेंगर, रानी अवस्थी, माया सिंह जयमाला सिंह किरण तिवारी आभा गुप्ता,प्रीति मिश्रा, मीरा शुक्ला,चंद्र प्रभा, अनु सेंगर आदि उपस्थित थे।
*विशेष नोट*कल दिनांक 25/11/2024 को कथा का समय सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक रहेगा अन्य दिनों में कथा का समय पूर्ववत रहेगा।
*कानपुर से ब्यूरो चीफ राजेश निगम की खास रिपोर्ट*