सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी है। संग्रामपुर की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय गूंजीपुर के मैदान में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में भाजपा नेता और पूर्व प्रमुख अमरेन्द्र सिंह पिंटू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खेल मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया। अमरेन्द्र सिंह पिंटू ने कहा कि खेल में जीत हार से अधिक महत्व प्रतिभाग का होता है। ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं। नौनिहालों को आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर और मार्गदर्शन मिलना चाहिए।भादर संवाद के अनुसार ग्रामीण मिनी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक सुभाष सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, ब्लाक अध्यक्ष कपिलेश यादव, मंत्री देवाशु सिंह, ब्लाक संसाधन केंद्र के प्रभारी कार्मिक जामवंत मौर्य, रोहित प्रताप सिंह, सुमन सिंह, नीतू सिंह, विक्रम उपाध्याय, अजय जायसवाल, गीता पाल, लालती देवी, दिलीप वर्मा आदि ने बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदानकिए।