सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।कांग्रेस सांसद किशोरीलाल शर्मा ने दस सडको का शिलान्यास किया। जिले मे लोकार्पण हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तिलोई मे,चौरा से भदभर वाया जलाईपुर मार्ग के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य।9.200 किलोमीटर है।बहादुरपुर, सुदृढीकरण कार्य। पीवी से ओनडीह मार्ग को चौड़ीकरण एवं5.600, किलोमीटर है। सरायमहेशा से अलाईपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य।बहादुरपुर,10.050 किलोमीटर है। अकेलवा चौराहा से सरायमशा मोहन-गंगागढ़ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य।बहादुरपुर,10.450 किलोमीटर है। ,जामों जामा-वारिसगंज मार्ग के चीडीकरण एवं सुद्धीकरण कार्य।8.100,किलोमीटर है। गोरियाबाद से चेतल चौराक्ष वाया पूरे दीवान मार्ग के चौड़ीकरण पंच सुदृढीकरण कार्य जामों,5.000 किलोमीटर है,शाहगढ़-बिलबिली से मटगवा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य।शाहगढ़,8.625 किलोमीटर है,बाजार शुकुल,महाना से जाफरगंज मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य,6.650 किलोमीटर है। ऊचगांव से महोना मार्ग के चौडीकरण एव सुदृढीकरणकार्य बाजारशुकुल, 5.000 किलोमीटर सड़क मार्ग है,शिवली रोड से पूरे बहादुर गढ़रियन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरणकार्य आदि सड़को का लोकार्पण हुआ। इस अवसर सांसद किशोरी लाल शर्मा, विधायक राकेश प्रताप सिंह,विधायक सुरेश पासी,विधान परिषद सदस्य गोविन्द नारायण शुक्ल उर्फ राजाबाबू ,पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह डीएम निशा अनंत पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल आदि मौजूद रहे।