Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान के तहत संयुक्त जिला चिकित्सालय में कराया गया अभ्यास व सजीव मॉक ड्रिल

अमेठी। अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जनपद झांसी के अस्पताल में हुई अग्नि दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक अमेठी के आदेश के क्रम में अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र अमेठी द्वारा अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान चलाया गया तथा मॉक ड्रिल कराई गयी। जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान में अग्निशमन अधिकारी अमेठी शिवदरस प्रसाद ने अपनी पूरी टीम के साथ जनपद के मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय, गौरीगंज में चिकित्सकों, स्टाफ नसों, वार्ड बॉय, स्टाफ एवं अस्पताल के सभी कर्मचारियों जागरूक किया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन थिएटर के पास स्टोर रूम के सामने रखी ज्वलनशील सामग्री (पैकिंग मैटेरियल) के ऊपर स्पार्किंग होने के कारण स्पार्किंग से निकली चिंगारी से आग लगने से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई जिससे भय और भगदड़ का वातावरण व्याप्त हो गया जिसकी सूचना सी०एम०एस० द्वारा यू0पी0 डायल 112/अग्निशमन अधिकारी अमेठी को दी गई अग्निशमन अधिकारी सूचना को तत्काल अमल में लाते हुए फायर स्टेशन गौरीगंज, फायर स्टेशन अमेठी से तीन यूनिट मय गाड़ी अल्प अवधि में त्वरित गति से घटना स्थल पर पहुंचे तब तक आग भीषण रूप से फैल गई व ऑपरेशन थिएटर व आस-पास के सभी कमरों में भयंकर धुआं भर गया तथा धुएं में फंसकर स्वीपर मनीष कुमार, वार्ड बॉय जयप्रकाश, वार्ड आया सीमा सिद्दीकी आयुष्मान मित्र आशीष सिंह आदि बेहोश हुए लोगों को अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में फायर सर्विस के कर्मियों लीडिंग फायरमैन मो० शरीफ, फा० सौरभ, फा० अनुराग, फा० पंकज, फा० रवीन्द्र कुमार ने सकुशल स्ट्रेचर व व्हीलचेयर की सहायता से बाहर निकालकर आग के फैलाव को रोकते हुए जान माल की हिफाजत करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया तथा स्मोक एक्जास्टर से कमरे में भरे धुएं को बाहर निकाल दिया गया तथा पुनः अग्निशमन अधिकारी, सी०एम०ओ०, सी०एम०एस० के साथ में सर्च किया गया तो कोई भी व्यक्ति फंसा हुआ नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जीवंत मॉक ड्रिल कराई गई, जिसमें अस्पताल एवं फायर सर्विस कर्मियों द्वारा वास्तविक अग्नि दुर्घटना की तरह कार्य करते हुए फायर एक्सटिंग्युशर, फायर बुलेट के हाई प्रेशर पंप से गन ब्रांच की सहायता से आग बुझाने का प्रदर्शन किया गया और वाटर टेंडर की होजरील एवं मल्टी परपज ब्रांच चलाकर आग व धुएं के फैलाव को रोकते हुए अग्नि दुर्घटना पर प्रभावी नियंत्रण लगाने का सशक्त प्रदर्शन किया गया एवं स्मोक एक्जास्टर से धुआं निकालकर जान माल की हिफाजत करने का अभ्यास कराया गया अग्निशमन अधिकारी द्वारा आग से लगने का तरीका बताते हुए बताया कि अस्पताल में वायरिंग के साथ स्थापित स्विच, प्लग के अतिरिक्त एक्सटेंशन लगाकर अन्य उपकरणों का प्रयोग न किया जाए, जलने वाली वस्तुओं के आसपास आग या फ्लेम वाली कोई वस्तु न रखी जाए, सभी पलायन मार्गो को बाधा मुक्त रखा जाए, अस्पताल में स्थापित सभी अग्निशमन उपकरणों को चलाने का हमेशा अभ्यास किया जाए तथा उनको कार्यशील दशा में बनाकर उपलब्ध रखा जाए। इस दौरान जागरूकता अभियान एवं मॉक ड्रिल में सी० एम० ओ० डॉ० अंशुमान सिंह व मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज जनपद अमेठी के सी०एम०एस० बद्री प्रसाद अग्रवाल, डॉ० हनुमन्त प्रसाद, डॉ० अमित यादव, डॉ० पीताम्बर, डॉ० शुभम पांडे, डॉ० पाना गौतम, डॉ० रुचिका सेठ, डॉ० कमल सिंह, डॉ० अभय गोयल, डॉ० पी0के0 पांडे, असिस्टेंट अखिलेश कुमार यादव ने प्रशिक्षण में भाग लिया व अग्निशमन तथा आपात सेवा केन्द्र अमेठी के प्रशिक्षक फायर सर्विस चालक शत्रुघ्न तिवारी, फायरमैन सौरभ, फायरमैन अमित कुमार ने प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

*जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी।*

99 Marketing Tips
Digital Griot