सहारा जीवन न्यूज
संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश।
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने निर्माणाधीन इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट भवन, जगदीशपुर का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य मौके पर बंद पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य बंद होने के संबंध में जानकारी ली, कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर बृजभूषण निरंजन ने बताया कि धनाभाव के कारण निर्माण कार्य बंद है। बताते चलें कि पर्यटन विभाग द्वारा यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड इकाई 21अ लखनऊ नामित है, कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि उक्त भवन का निर्माण मई 2015 से प्रारंभ है अब तक भवन का लगभग 90% निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है धन के अभाव के कारण वर्तमान में निर्माण कार्य बंद है तथा शासन से धनराशि की मांग की गई है जैसे ही धनराशि प्राप्त होती है निर्माण कार्य पूर्ण कर भवन को संबंधित विभाग को हैंडोवर किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पूरे निर्माणाधीन भवन का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र, कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर बृजभूषण निरंजन, सहायक अभियंता सरवन कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।