लखनऊ। ओमेक्स फाउंडेशन द्वारा सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह में इक्यावन जोड़ों ने एक दूजे का हाथ जीवन भर के लिए थाम लिया। ओमेक्स फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा रोहतास गोयल जी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन कर वैवाहिक बंधन में बंधे सभी 51 जोड़ो को उनके सफल एवं खुशहाल जीवन की कामना की गयी।इस सामूहिक विवाह समारोह में सभी जोड़ों को दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं भी उपहार स्वरुप दिया गया। इस सामूहिक विवाह का आयोजन आर्थिक रूप से तंग जीवन व्यतीत कर रहें समाज के गरीब और वंचित लोगों के लिए किया गया था। ओमेक्स फाउंडेशन से सम्बद्ध, कार्यक्रम की समन्यवक श्रीमती शालिनी तिवारी के नेतृत्व में वर-वधु एवं उनके रिश्तेदारों के सभी सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ-साथ समारोह मंे आने वाले सभी आगंतुको के लिए खान-पान की उचित व्यवस्था की गयी थी। इस अवसर पर ओमेक्स फाउंडेशन की अध्यक्ष सुषमा रोहतास गोयल ने कहा, “सामूहिक विवाह सिर्फ
एक विवाह का आयोजन ही नहीं है, बल्कि यह एक अत्यंत ही पुण्य कृत्य है और इसका दूरगामी प्रभाव होने के साथ-साथ यह समाज हित में परिवर्तनकारी और लाभप्रद भी हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद और निर्धन परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। ओमेक्स फाउंडेशन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक कार्यों को हम सब आगे बढ़ा रहे हैं और यह चतुर्थ सामूहिक विवाह इसी प्रयास एक सफल कदम है
।