Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

सपा के बागी विधायक ने निकाली अयोध्या दर्शन के लिए पदयात्रा

इम्तियाज खान

बल्दीराय/सुल्तानपुर। रामलला के दर्शन को पैदल निकले सपा विधायक का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद गौरीगंज सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सोमवार को गौरीगंज से पैदल यात्रा कर रामलला के दर्शन के लिए निकले हुए हैं जिनके साथ में हजारों श्रद्धालु राम भक्त भी रामलला दर्शन के लिए पैदल 108 किलोमीटर चलकर श्री राम लला का दर्शन करेंगे। राम मंदिर बनने के बाद रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन से ही पैदल चलकर श्रीराम प्रभु के दर्शन करने का संकल्प ले चुके विधायक राकेश प्रताप सिंह ने 11 नवंबर दिन सोमवार को अपने पैतृक गांव मऊ गौरीगंज के एक निजी विद्यालय से पैदल यात्रा प्रारंभ की जिसमें उनके साथ हजारों भक्त पदयात्रा में शामिल हुए पहले दिन पदयात्रा गौरीगंज से मुसाफिरखाना होते हुए नेवादा पहुंची जहां रात्रि विश्राम हुआ तदोपरांत रात्रि विश्राम बाद मंगलवार सुबह नेवादा से चलकर पैदल यात्रा हलियापुर क्षेत्र के आमघाट पुल पहुंचते ही सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह का किरन सिंह,दुर्गेश सिंह उमरा प्रधान, मनोज सिंह प्रधान कांकरकोला, नागेन्द्र प्रताप सिंह, सपा नेता अजय सिंह,सहित सैंकड़ों लोगों ने फूल माला व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया उसके बाद हलियापुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास पहुंची जहां एक ढाबे पर विधायक ने कारगिल शहीद राजेन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण किया उसके बाद हलियापुर कस्बे में पदयात्रा पहुंचने पर सड़क किनारे कतारबद्ध खड़े विद्यालय की छात्र छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर पैदल यात्रा का स्वागत किया।इस क्रम में जगह जगह जलपान की व्यवस्था रही वहीं हलियापुर के एक निजी संस्थान में भोजन व अल्पविराम के बाद हलियापुर से यात्रा पुनः प्रारंभ हुई जिसे पिठला अयोध्या बॉर्डर तक ढोल नगाड़ों के साथ जाकर आगे के लिए रवाना किया गया ।पद यात्रा का रात्रि विश्राम मिल्कीपुर इनायत नगर में होगा और 13 तारीख बुधवार को यात्रा इनायतनगर से प्रारंभ होगी 14 तारीख गुरुवार को सुबह आठ बजे राम की पैड़ी से होते हुए सरयू स्नान बाद प्रभु श्री राम का दर्शन और हनुमानगढ़ी पर पूजन करेंगे। पदयात्रा के दौरान स्वागत माल्यार्पण में पूर्व प्रमुख रविन्द्र सिंह, भाजपा नेता हिंदेश सिंह,आर पी सिंह, सुनील सिंह,विजय सिंह,दयाशंकर सिंह, मुदित सिंह,रणधीर सिंह, लव सिंह,राजू सिंह, गिरजा शंकर सिंह,मिंटू सिंह,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot