अमेठी के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान थानों पर आये हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तथा उनके गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए ।
इसी क्रम में डीएम निशा अनंत और एसपी अनूप कुमार सिंह द्वारा थाना मुंशीगंज पर फरियादियों की शिकायतों को सुना गया जिसमें कुल 07 प्रार्थना पत्रों में से 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद के थानों पर विभिन्न प्रकार के कुल 99 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से कुल 20 शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया ।