सुलतानपुर-बल्दीराय एसडीएम ने खरीफ की प्रमुख फसल धान की पैदावार परखने के लिए मंगलवार को कटाई कर उत्पादन को परखा।
खरीफ में धान का उत्पादन परखने के शासन के निर्देश पर एसडीएम बल्दीराय गामिनी सिंगला (आईएएस) ने मंगलवार को तहसील क्षेत्र के नन्दौली ग्राम पंचायत में पहुंच गईं। उन्होंने हंसिया उठाई और किसान कलीम मिस्त्री के खेत में जाकर स्वयं अपने हाथों से धान की क्रॉप कटिंग की। उन्होंने किसानों से अपने-अपने खेतों में पराली नहीं जलाने की अपील की।