गुरुद्वारा बाबा नामदेव समिति
द्वारा कनाडा में हुये करयात पूर्ण हमले
खालिस्तानियों द्वारा किए गए कार्य की
निंदा करते हुए केंद्र की सरकार से कनाडा
के प्रति सख्त रूप अपनाते हुए तुरंत
शाख्ती से पालन किया जाए साथ में
भारतीय जनता पार्टी के आग्रह पर चुनाव
आयोग से चुनाव की तिथि बदलने की मांग
को स्वीकार करने पर श्री गुरु नानक देव के
पावन प्रकाश पर्व पर चुनाव की तिथि बढ़ाने
पर हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया गया
प्रदेश और देश में शांति के माहौल की
अपील करते हुए अरदास भी की गई सभा
में विशेष रूप से सरदार नीतू सिंह,अशोक
अरोड़ा, चरणजीत सिंह, गुरदीप सहगल,
राजेंद्र केक, मनप्रीत सिंह, हरदयाल सिंह,
गुरबख्श सिंह, श्री चंद असरानी आदि लोग उपस्थिति रहे l
*सहारा जीवन न्यूज़ से राजेश निगम की रिपोर्ट*