अमेठी(ब्यूरो)। गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध हेतु उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं के प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में सोमवार को जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में सेंट्रल बार एशोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
जिला एवं सत्र न्यायालय गाजियाबाद में एक न्यायाधीश द्वारा मनमानीपूर्ण तरीके से कोर्ट परिसर में वकीलों पर लाठीचार्ज का आदेश दिया गया और पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। पुलिस की निर्मम पिटाई से कई अधिवक्ता घायल हुए हैं। इतना ही नहीं अधिवक्ताओं पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
इस घटना के विरोध हेतु उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की बैठक में सोमवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं के प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में सोमवार को जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में सेंट्रल बार एशोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीराम सरोज, महासचिव मोहम्मद इस्लाम, पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, पूर्व महासचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुशील तिवारी, प्रवक्ता शीतला मिश्रा, संजय सिंह, मनोज वर्मा, त्रिपुरारी सिंह, प्रवीण मिश्रा, गिरीश यादव,राकेश सिंह चौहान, शिवभान सिंह, अरविन्द सिंह आदि मौजूद रहे।