सहारा जीवन न्यूज
लखनऊ। महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति जागरूकता और सुरक्षा उपायों के संबंध में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता सिंह चौहान, उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चारु चौधरी समेत कुल 18 सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा, राज्य महिला आयोग के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) द्वारा किया गया, जिसमें संगठन की ओर से महिला एवं बच्चों के लिये उठाए गए सुरक्षात्मक और जागरूकता के प्रयासों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में WCSO की एडीजी श्रीमती पद्मजा चौहान, WCSO के डीआईजी श्री योगेश सिंह, WCSO की डीआईजी श्रीमती किरण यादव, एडीशनल एसपी श्रीमती रुक्मणि वर्मा, डीएसपी श्री विनोद यादव, ओएसडी डॉ.शिल्पी सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
एडीजी महोदया ने सभी उपस्थित लोगों को WCSO मुख्यालय का भ्रमण करवाया, जहां डीएसपी महोदय द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से संगठन के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान काल टेकिंग, काउसलिंग, इंटीग्रेशन, आनलाइन फैमिला काउसलिंग, फीडबैक, मिस्डकाल, एडिट केस, पुलिस सेल, साइबर सेल, मीडिया सेल की कार्य प्रणाली को समझा। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया, जिसे सभी ने बहुत सराहा।