सुल्तानपुर- विजेथुआ महोत्सव पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह।महावीरन धाम में बजरंज बली का किया दर्शन,रामकथा में जगतगुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज का लिया आशीर्वाद। कादीपुर तहसील क्षेत्र के सूरापुर स्थित महावीरन धाम में चल रहे बिजेथुआ महोत्सव में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह। शुरुवात उन्होंने जगतगुरु श्रीरामभद्राचार्य के कथा कार्यक्रम से की। जहां जगतगुरु श्रीरामभद्राचार्य का जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने आशीर्वाद तो लिया ही साथ ही रामकथा का अमृतपान भी किया। इसके साथ ही उन्होंने एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छग्गू से भी मुलाकात कर हालचाल लिया। इसके बाद वे महावीरन धाम पहुंचे और प्रभु बजरंज बली की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया साथ ही सभी की मंगल कामना की।