निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पूर्व सीएमओं डॉ नानक शरन द्वारा किया गया
सौरभ तिवारी
सहारा जीवन न्यूज
बीकापुर अयोध्या। प्राथमिक विद्यालय रामदासपुर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पूर्व सीएमओ डॉ नानक शरन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक हरिशचन्द्र निषाद सदस्य जिला पंचायत ने बताया कि इस सीजन का यह उनका चौथा कैंप था।जिसमे 641 मरीज का नेत्र परीक्षण करके नि:शुल्क दवा एवं चश्मा वितरित किया गया । चार दर्जन मोतियाबिंद के मरीजों को अयोध्या आई हॉस्पिटल एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया गया शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व सीएमओ डॉक्टर नानक शरन ने कैम्प का फीता काटकर शुभारंभ कियागया। डॉक्टर नानक शरन ने बताया कि नेत्रदान महादान है इसलिए हम सभी को अपनी आंखों के साथ-साथ दूसरों की आंखें की रोशनी लाने का प्रयास करना चाहिए अयोध्या आई हॉस्पिटल की ओर से डॉक्टर अभिषेक कुमार ,डॉ विनय बिहारी एवं उनकी चिकित्सकीय टीम ने मरीज का नेत्र परीक्षण किया। मरीज मग्घू निषाद ने बताया कि उन्हें दवा चश्मा निःशुल्क प्रदान किया गया जिससे उन्हें अबअच्छी तरीके से दिखाई दे रहा है मरीज राम अऔतार ने बताया कि उन्हें भी निःशुल्क दवा एवं चश्मा प्राप्त हुआ है ।कैंप में मौजूद रह। नेत्र शिविर में अमरनाथ निषाद ,राम प्रसाद, गया प्रसाद ,कर्मवीर ,दीपू करी अरविंद कुमार बालक राम यादव ने सहयोग किया गया।