Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

लखपति बनने के चक्कर में दिवाली से पहले निकल गया दिवाला

  1. *आरजीए कंपनी लिंक पर जुड़े लोगों को लगा हजारों हजार का चूना*

    सुल्तानपुर। चंद दिनों में घर बैठे बगैर खून पसीना बहाए लखपति बनने की हसरत पाले सैकड़ों लोगों को जोरदार झटका लगा है। आरजीए कंपनी के लिंक से जुड़ कर दिवाली से पहले लाखों कमाने की लालच में हजारों हजार रुपया गँवा बैठे हैं। दीपावली का तोहफा पाने की आस लगाए लोगों का दिवाला निकाल कर कंपनी रफूचक्कर हो गयी है। ठगी के शिकार हुए लोगों में ग्राम प्रधान व कोटेदार प्रतिनिधि, सफ़ाई कर्मचारी एवं आम आदमी शामिल हैं।
    बात करते हैं ठगी के शिकार हुए सिर्फ एक गाँव जादीपुर के लोगों की। बीते कुछ माह पहले गांव के एक को आरजीए कंपनी की जानकारी हुई। बताया कि कंपनी के लिंक पर जुड़ कर घर बैठे मोटी रकम कमाई जा सकती है। 1600 रुपया लगाने पर 60 रुपया रोजाना मिलेगा। 4800 पर 160 रुपया, 15000 रुपया लगाने पर 540 रुपया प्रतिदिन खाते में आयेगा। इसी तरह ज्यादा पैसा लगाने पर ज्यादा कमाई का लालीपाप दिखाया गया। कुछ लोगों कुछ दिनों तक लाभ भी मिला। फिर क्या था, विकास महकमे में बतौर संविदा कर्मी वरुण जायसवाल, रानू श्रीवास्तव, गुंजन श्रीवास्तव, सुभाष जायसवाल, आकाश, बृजेश, महादेव आदि दर्जनों लोगों ने धडा़धड़ अपनी क्षमतानुसार पैसा लगाना शुरू कर दिया। ज्यादा पैसा लगाने पर दीपावली आफर भी दिया गया। लालच में आए लोगों ने ज्यादा से पैसा लगा दिया। किसी ने 2000 तो कोई 5000-10000-15000 रुपया लगा दिया। दो दिन पहले अचानक कंपनी की बेवसाइट बंद हुई तो पैसा लगाने वाले लोग एक दूसरे से मुंह लटकाए जानकारी करते फिर रहे हैं। फ़िल्हाल हम तो यही कहेंगे कि लालच बुरी बला है…l

*जनता की कौन कहे, सरपंच भी ठगे गए*

सुल्तानपुर। ज्यादा पैसा कमाने की लालच में जादीपुर की जनता ही, ग्राम प्रधान पति बब्बन भी आ गए। कंपनी की असलियत जानने और जनता को समझाने की कौन कहे सरपंच ने स्वयं पैसा लगाना शुरू कर दिया। गांव के मुखिया को देख सफ़ाई कर्मी राजेश गौतम और कोटेदार प्रतिनिधि जंग बहादुर ने भी मोटी रकम जल्द हथियाने के हजारों रुपया लगा दिया। गांव की जनता के साथ ही ये सभी ठगी के शिकार हुए हैं। यहाँ पर—
हम तो डूबेंगे सनम तुमकों भी ले डूबेंगे…वाली कहावत एक गांव के सरपंच पर सटीक बैठती है।

99 Marketing Tips
Digital Griot