सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जनपद के ब्लाक संग्रामपुर के ग्रामसभा मड़ौली में शिव शक्ति धाम मंदिर का शिलान्यास का कार्यक्रम आचार्य पंडित सुभाष तिवारी की अगुवाई में हुआ। शिलान्यास के पहले सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ।मंदिर के शिलान्यास में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह पिंटू,झब्बर सिंह सपा,पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष संजीव सिंह (रामू),जिला प्रवक्ता राजेश मिश्र की उपस्थिति में पूजा अर्चना की।इसी जगह पर ग्रामीणों के साथ अमरेन्द्र सिंह पिंटू ने शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। आचार्य सुभाषचंद्र तिवारी ने बताया कि हमारे गांव में कोई मंदिर नहीं था इसलिए हम ग्रामवासियों ने मिलकर इस मंदिर का निर्माण करवाने का सोचा।इस मौके पर जिलापंचायत सदस्य जगन्नाथ पाण्डेय,जय प्रकाश दुबे,भाजपा नेता देवनारायण पाण्डेय,पूर्व प्रधान शिवदुलारे यादव, वैभव तिवारी,पूर्व बीसीसी राजदेव आदि लोग मौजूद रहे।