सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अमेठी में आई. टी. का ब्याख्यान हुआ। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अमेठी में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ “समग्र शिक्षा”द्वारा संचालित केंद्रपुरोनिधानित रिवाइज्ड व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत इस योजना की कार्यदायी संस्था आइसेक्ट द्वारा विद्यालय में आई.टी. /आई. टी. एस. ट्रेड में नामांकित कक्षा नव और दस की छात्राओं को अतिथि विषय विशेषज्ञ पुष्पा यादव के माध्यम से अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया, इस अतिथि व्याख्यान के समय आई.टी. प्रशिक्षक श्रीनाथ शुक्ल,प्रीती, अध्यापिका ऋचा व प्रधानाचार्या डा. फुलकली गुप्ता उपस्थित रही विद्यालय के प्रधानाचार्या द्वारा व्याख्यान की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से छात्राओं के मनोबल में उत्साह बढ़ता है इससे छात्राओं का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल होगा।ब्याख्यान कर रही पुष्पा ने शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कम्यूटर ही डिजिटल इण्डिया को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण साधन है। नेट और अल्फान्यूमेरिक, न्यूमेरिक डाटा कम्प्यूटर के जनक और प्रकार को समझाया।आई.टी. प्रशिक्षक ने छात्राओं को पढाये गये कोर्स से प्रश्न करके उत्तर लेने को प्रेरित किया। छात्राओं ने समुचित उत्तर प्राप्त कर संतोष व्यक्त कर व्याखान को सराहा। वहीं रा.बा.इ.कालेज सोनारीकला में भी ब्यूटीशियन लेक्चर करते हुये अनुज कुमारी द्वारा हेयरफाल, फेसक्लीनप के बारे मे छात्राओं को विस्तार से समझाया। प्रशिक्षिका प्रगति मिश्रा के साथ शिवा, नवीन,तिलकधारी राजेश, यू.पी. आदि स्टाफ उपस्थिति रहा।