सहारा जीवन न्यूज
सैठा में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन
अंतिम दिन सैकड़ो श्रद्धालुओं ने किया भागवत कथा का रसपान
अमेठी।गौरीगंज के सैठा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्णा और सुदामा की मित्रता की रोचक कथा प्रस्तुत की। जिसे सुनकर उपस्थित श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए।कथा व्यास डॉ. काशी नरेशाचार्य जी महाराज ने प्रद्युम्न जन्म जामवंती से विवाह की कथा कही। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण और सुदामा जी के आर्थिक स्वरूप में जमीन आसमान का अंतर था। लेकिन प्रभु ने मित्रता के जो प्रतिमान स्थापित किए वे आज के मित्रों के लिए आदर्श हैं। सुदामा की समस्त पीड़ाओं का निवारण करके उन्हें अपने समीप स्थान दिया। धन, वैभव, मान सम्मान दिया। इसी वजह से युगों के परिवर्तन के बाद भी श्री कृष्णा और सुदामा की मैत्री का उदाहरण पूरा संसार देता है। कथा व्यास ने कहा कि जब मित्र संकट में हो तो सौ गुना अधिक उत्साह से उसके साथ लग जाना चाहिए। उसको संकट से निकालने का प्रयास करना चाहिए। कथा का आयोजन गांव निवासी पवन सिंह द्वारा किया गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को हवन व पूर्णाहुति तथा सोमवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह,शिव नायक पाण्डेय,अखिलेश श्रीवास्तव सभासद, अनिल सिंह,समेत रोहँसी, अत्तानगर, बाहापुर, चन्दईपुर, राघीपुर,पचेहरी, पठानपुर, पहाड़गंज, पंडरी, सारीपुर, अन्नी,अर्जुनपुर सहित अन्य गावों के सम्मानित लोग मौजूद रहे।