अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सभा कंदई कला में कोर्टिवा एग्री साइंस पायनियर सीडस 27 पी 37 धान की उपज को लेकर यह संगोष्ठी की गई संगोष्ठी में अयोध्या बस्ती जनपद के टी एस एम अभिषेक भारती ने अपने अधीनस्थ सहयोगी अखिलेश सिंह आत्म प्रकाश अमर बहादुर ने इतनी भारी संख्या में आए हुए किसानों का आभार प्रकट किया। और कृषक राजेंद्र सिंह के धान के खेत में ले जाकर मेन ग्राउंड पर मौजूदा स्थिति से किसानों को रूबरू कराया अन्य धानों की अपेक्षा 27 पी 37 की पैदावार तराजू द्वारा तौलकर दिखाई गई जिसमें अन्य धानों की अपेक्षा 27 पी 37 में पैदावार ज्यादा पाई गई किसानों ने भी अपनी सहमति जताई और पायनियर कंपनी को धन्यवाद भी दिया।