बीकापुर तहसील क्षेत्र के मैहर कबीरपुर की मलावन की बाग में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में देश विदेश के दिग्गज पहलवानों का हुआ जमावड़ा हुआ।जिनके के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा।थाना हैदरगंज क्षेत्र के मैहर कबीरपुर की मालवन की बाग में शुक्रवार को स्वर्गीय पृथ्वी सिंह की स्मृति में मैहर महोत्सव का आयोजन हुआ।पहलवानों के अखाड़े में निर्णायक भूमिका पहलवान उत्तम तिवारी एवं पूर्वांचल केसरी संदीप राणा पहलवान ने अदा की कार्यक्रम की शुरुआत अपना दल नेता प्रमोद सिंह तथा समाज सेवी राजमणि मिश्र ने फीता काटकर किया।कुश्ती प्रतियोगिता के प्रथम दिन हुए दंगल में कुल 8 महिला व पुरुष पहलवानों ने अपने रण कौशल दिखाए जिसमें पहले जोड़ पहलवान लकी थापा नेपाल व सुल्तान हरियाणा के बीच जमकर मुकाबला हुआ जिसमें लकी थापा पहलवान ने हरियाणा के पहलवान को कई पटकनी देते हुए अपने कला का लोहा मनवाया और विजय हासिल की ।तो वहीं रुस्तम गाज़ीपुर व टाइगर राणा झांसी के बीच हुए कड़े मुकाबले में रुस्तम गाजीपुर विजेता रहा।तीसरी पुरुष कुश्ती मोन्टी पंजाब व जग्गा राजस्थान के बीच में हुआ तो मोंटी पहलवान जग्गा सिंह को कई पटकनी देते हुए विजयी घोषित हुई।वहीं पंजाब के पहलवान बब्बी तथा अयोध्या हनुमानगढ़ी के बाबा पहलवान बजरंगी दास में कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें बजरंगी दास ने बब्बी पहलवान को आसमान दिखाया । और विजय हासिल की।उसके बाद महिला पहलवान में मुकाबला शुरू हुआ। जिसमें होली गाज़ीपुर तथा रिया बनारस के बीच कड़ी टक्कर में वाराणसी ने अपना जलवा कायम कर विजय प्राप्त किया।वहीं शालू पहलवान हरियाणा ने मेरठ की पहलवान शबनम को पटकनी दी और विजय प्राप्त की । शिवानी गाज़ीपुर ने काजल झांसी को कई पटकनी देकर चित कर दिया।बाकी के पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता और फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा ।जिसमें अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनोद तोमर दिल्ली एवं संदीप राणा मध्य प्रदेश बाबा लाडी हिमाचल प्रदेश लकी थापा नेपाल सरदार जग्गा पंजाब महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुके हैं। फाइनल मुकाबला होने के बाद महिला पहलवान में से अयोध्या शेरनी व पुरुष पहलवानों में अयोध्या केसरी का खिताब देकर ताज पहनाया जाएगा।कुश्ती प्रतियोगिता होते समय शांत व्यवस्था बनाए रखने के लिए हैदरगंज प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद भी भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को देखते रहे।कार्यक्रम में अविनाश सिंह , दिनेश कुमार , अंजनी मौर्य सोनू सिंह लोकेश वर्मा रामदेव सिंह
विक्रम सिंह शेर बहादुर शेर बिंदेश्वर मिश्रा राकेश मिश्रा सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।