सहारा जीवन
सुलतानपुर-तहसील बल्दीराय क्षेत्र में सकुशल मूर्ति विसर्जन सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, आई जी परिक्षेत्र अयोध्या मंडल ने किया बल्दीराय थाने पर पूजा समितियों से वार्ता।एस डी एम बल्दीराय ने बताया कि क्षेत्र में है अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती,हर जगह रखी जा रही नज़र।डी एस पी ने बताया क्षेत्र में धार्मिक स्थल सहित जगह जगह है पुलिस की तैनाती, तीसरी आंख भी कर रही है क्षेत्र की निगरानी,संवेदनशील जगहों पर है अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती।पी ए सी भी संभाले है मोर्चा।बल्दीराय क्षेत्र में सकुशल मूर्ति विसर्जन कराने को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह व अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक सहित डीएसपी सौरभ सामंत व अतिरिक्त डीएसपी सहित लगातार क्षेत्र में कर रहे है काम्बिंग।हर चौराहे व बाजारों में पुलिस की टीम है सक्रिय,तीसरी आंख भी कर रही है लगातार निगरानी।
वहीं डी एस पी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर ड्रोन कैमरों से भी की जाएगी निगरानी।केंद्रीय दुर्गा पूजा समित के अध्यक्ष महेश जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र में 131 मूर्तियां है स्थापित,जिनका कल यानी वृहस्पतिवार को होना है विसर्जन, सकुशल त्योहार सम्पन्न कराना ही है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी।