सहारा जीवन न्यूज
एक और विवाहिता चढ़ी दहेज की भेंट
बल्दीराय/सुलतानपुर। बल्दीराय थाना अन्तर्गत पूरे मोहन लाल मजरे ऐंजर में आज अल सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियो मौत हो गई मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना धनपतगंज के ग्राम पूरे बकिया खारा निवासी कुलदीप तिवारी ने आरोप लगाया है उसकी बहन कल्पना मिश्र (24)वर्ष की शादी 2021 में धनपतगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे मोहनलाल में राधेश्याम के लड़के लवकुश के साथ हुई थी आरोप है ससुराली जन बारबार कल्पना को दहेज के प्रताडित करते थे 24 सितंबर की सुबह कल्पना की संदिग्ध परिस्थितियो मौत हो गई। भाई कुलदीप तिवारी की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मृतका के शव को पंचनामा करने के पश्चात शव विच्छेदन के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी आरबी सुमन ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर सास ससुर ननद व पति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।