सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के तहसील अमेठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 60 वर्ष के ऊपर के वृद्ध माता बहनों और वरिष्ठ जनों हेतु निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। आज ही के दिन आयुष्मान कार्ड योजना का प्रारंभ प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला, मंडल अध्यक्ष अमेठी मनोज तिवारी जी, मंडल अध्यक्ष भादर अनिल सिंह, अजय तिवारी, गिरजा शंकर शुक्ला, दिनेश तिवारी, भूपेंद्र मिश्रा, विवेक मिश्रा, विकाश पटेल एवं सीएचपी प्रभारी डॉक्टर आलोक त्रिपाठी जी उपस्थित रहे।