सहारा जीवन न्यूज
गोंडा । भाजपा के प्रदेश कारागार मंत्री दारासिंह चौहान भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय व भाजपा पदाधिकारियों साथ जाकर मत्था टेका तथा प्रदेश के लोक कल्याण के लिए पृथ्वी नाथ मंदिर पर भगवान भोलेनाथ से मंगलकारी कामना किया इस दौरान उन्होंने सभी के साथ जल चढाकर और आरती कर मत्था टेका उन्होंने मंदिर दर्शन कर बताया कि पांडवों द्वार स्थापित इस शिवलिंग का दर्शन कर प्रदेश के जनकल्याण की कामना किया वही विधायक तरबगंज भाजपा प्रेमनरायन पांडेय ने कहा कि जनपद दौरे पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात और आमजनमानस के हितो के लिए पार्टी हमेशा तत्पर है इसी कडी मे मंत्री लगातार जनपद के हितो के लिए काम कर रहे हैं ।इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम तरबगंज भाजपा विधायक प्रतिनिधि अनुज शुक्ला भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।