Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सहारा जीवन न्यूज

रायबरेली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन जिला चिकित्सालय  व महिला जिला चिकित्सालय के परामर्शदाता विजय कुमार राय वह ममता श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में बच्चों को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन के बारे में के बारे में पोषण के बारे में महावारी स्वच्छता के बारे में गैर संचारी रोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती स्मिता मिश्रा द्वारा बच्चों को पोषण के बारे में बताया गया कि किशोरावस्था में पोषण बहुत लाभप्रद है जिला महिला चिकित्सालय रायबरेली की मेट्रन श्रीमती राम लक्ष्मी व सीनियर नुर्शिंग ऑफिसर शशि बाला सिंह मैंम ने बच्चों को करियर काउंसलिंग और न्यूट्रिशन के बारे में माहवारी के बारे में बताया हॉस्पिटल मैनेजर में उपाध्याय मैम द्वारा बच्चों को कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया तथा बच्चों से सवाल भी पूछे बच्चों द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता कुछ क्विज प्रतियोगिता कराई गई जिसमें तीनों प्रति प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को इनाम दिया गया इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मैं हुआ विद्यालय की सभी अध्यापकों द्वारा पूरा सहयोग किया गया बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया बच्चों को पुरस्कार के साथ सूक्ष्म जलपान कराया गया अशोक स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम नरगिस द्वितीय निधि राजनंद तीसरा पुरस्कार खुशी यादव को मिला वाद विवाद प्रतियोगिता सिमरन शर्मा प्रथम आरती द्वितीय आकांक्षा तीसरा पुरस्कार क्विज प्रतियोगिता में बाबर मसूद प्रथम प्रिया द्वितीय सिमरन तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया इस कार्यक्रम में लगभग 156 बच्चों ने प्रतिभा किया

99 Marketing Tips
Digital Griot