Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता प्रशिक्षण से होती है,बुनियादी जानकारी -धीरेन्द्र प्रताप सिंह

सहारा जीवन न्यूज

तिलोई -अमेठी। ब्लाक संसाधन केंद्र पर 4 दिवसीय मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी राम किशन कश्यप की देखरेख में प्रारम्भ हुआ था।प्रशिक्षण के तृतीय दिवस पर धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन-अर्चन करके प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया।प्रशिक्षक ए आर पी बृजेश कुमार सिंह,मो०सईद माधवेन्द्र प्रताप सिंह, शोभा शरण, एवं अतुल श्रीवास्तव द्वारा लगभग 100 प्रतिभागी शिक्षकों को बुनियादी कौशल वृद्धि हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक बृजेश कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा एफ एल एन के प्रशिक्षण से बुनियादी कौशल बढ़ता है।बच्चों को सिखाने-पढ़ाने के नये-नये तरीकों की जानकारी होती है।आप लोगों को जो कुछ भी प्रशिक्षण से ज्ञान प्राप्त हो रहा है, विद्यालयी धरातल पर पहुंचकर बच्चों को सरलतम तरीकों से पढ़ायें,जिससे बच्चों की बुनियादी शिक्षा मजबूत व सुदृढ़ हो।आप सभी ससमय विद्यालय पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें ।प्रशिक्षण में भारतेन्द्र सिंह,सरोज सिंह,शोयब खान,प्रिया मिश्रा,सोनम वर्मा,अशोक प्रताप मौर्य,बृज किशोर,प्रवीण कुमार,अवधेश सिंह,सुचित्रा सती,शीला रानी,शीला,हसरतुल निशा,रेखा रानी,मीरा सिंह,शबनम बानो,प्रहलाद सिंह,रमा कान्त तिवारी,प्रमोद कुमार सिंह,राजेन्द्र पाठक,अमर बहादुर सिंह,शशि भूषण तिवारी,संजय कुमार,राज कुमार जायसवाल,आनन्द सिंह,ऊदल प्रजापति,ऊषा तिवारी,हरि प्रसाद,नीता सिंह,परवीन बानो,सरिता पाण्डेय,मनोरमा ओझा,गीता पाण्डेय,राजेश्वरी देवी,बिट्टू देवी,सुरेश कुमार सहित सैकड़ों प्रतिभागी शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot