सहारा जीवन न्यूज
पटना : शिल्पिन द्वारा दो दिवसीय हरियाली महोत्सव का शुभारंभ पाटलिपुत्रा स्थित क्लू कैफे में किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ सिक्किम एवं मेघालय के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पटना की मेयर सीता साहू, रुबन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सत्यजीत सिंह, चेतना समिति की संस्थापिका निशा मदन झा, भाजपा बिहार प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार, शिल्पिन की संस्थापिका रम्भा झा व एडुडोर के निदेशक प्रेम ओझा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित आगत अतिथियों ने कार्यक्रम आयोजकों को इस बेहतरीन आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में बिहार निरंतर विकास कर रहा है। उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के फायदों के बारे में बताया साथ ही सभी लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिल्पिन की संस्थापिका रम्भा झा ने कहा कि पटना में 14 एवं 15 सितम्बर को दो दिवसीय हरियाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव एक ऐसा मंच है जहां 15 से अधिक स्टॉल्स के माध्यम से स्थानीय कला, हस्तशिल्प, हैंडलूम, हस्तनिर्मित खिलौने, चुड़ी, होम डेकोर, घर का बना पापड़ – अचार जैसी वस्तुओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। साथ ही आगंतुकों के लिए पटना के विभिन्न हॉस्पिटलों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया है। एडुडोर के निदेशक प्रेम ओझा ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य न केवल स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की भावना को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने लोगों से इस महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इसका लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव रंजन, चंदन कुमार, करनाल, साक्षी उपाध्याय, सुमित सिंह, डॉ. प्रशांत आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।