सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज भादर ब्लॉक के त्रिशुंडी ग्राम सभा में ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह भादर द्वारा पोषण उत्सव एवं जन जागरूकता रैली निकालकर ग्राम सभा के सभी महिलाओं को स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक खान पान के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 6 माह पूरे कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य सेविका सीमा सिंह व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आज आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें गर्भवती महिलाओं का वजन व स्वास्थ्य जांच किया गया तथा बच्चों का टीककरण किया गया। सैम बच्चों का भी स्वास्थ्य जांच किया गया और आवश्यक दवाएं व पोषण कार्नर के माध्यम से पोषण परामर्श दिया गया।