सहारा जीवन न्यूज
लालगंज प्रतापगढ़।हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कम्प्यूटर के क्षेत्र में सर्वाधिक लोकप्रिय व सर्वोत्कृष्ट संस्थान S.C.T.I. लालगंज में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के प्रबंधक हरि प्रकाश यादव ने राजाराम किसान इंटर कालेज डभियार के भूतपूर्व प्रधानाचार्य स्वामीनाथ पांडेय को सम्मानित किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।समारोह की शुरुआत हरि प्रकाश के संबोधन से हुआ जिन्होंने शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान के बारे में विस्तृत चर्चा कर सभी बच्चों को गुरुओं के प्रति सम्मान व आज्ञाकारी बन ज्ञानार्जन हेतु प्रेरित किया.जिससे सभी आगे चलकर संस्थान, समाज व अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर शिक्षक राम मुरारी मिश्र, सरस्वती डिग्री कॉलेज के शिक्षक राजेश सिंह, अरविन्द सहित अन्य सभी विद्यार्थियों ने गुरुजी के प्रति आभार व्यक्त किया व आशीर्वाद की कामना की। समारोह में सदाशिव यादव, ऋषि द्विवेदी, संस्थान के शिक्षक आशीष यादव, अजय पांडेय, योगेश यादव, आशीष द्विवेदी सहित सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।