सहारा जीवन न्यूज
लालगंज, प्रतापगढ़। डभियार क्षेत्र के नौबस्ता निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को विभिन्न संगठनों द्वारा संवेदना जतायी गयी। अटठान्वे वर्षीय ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विशेश्वर दयाल श्रीवास्तव के पौत्र भी थे। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव के शैक्षिक व सामाजिक क्षेत्र में दिये गये योगदान को प्रेरणास्पद बताया। वहीं सांगीपुर स्थित गांधी इण्टर कालेज में हुई शोक सभा में भी अवकाश प्राप्त शिक्षक ज्ञानचंद्र के निधन पर शोकांजलि अर्पित की गयी। शोकसभा में प्रधानाचार्य डॉ. अमिताभ शुक्ल, पूर्व प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल आदि रहे। सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने भी स्वर्गीय ज्ञानचंद्र के निधन को अपूर्णनीय क्षति कहा है। इधर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महांसघ की हुई बैठक में भी साथी पत्रकार शुभम श्रीवास्तव के बाबा ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया।