सहारा जीवन न्यूज
सुर ताल संगम की तीज क्वीन बनी श्रीमती रोशनी श्रीवास्तवा
लखनऊ। सावन शुरू होते ही त्योहारों की भी झड़ी लग जाती है, महिलाओं का लोकप्रिय पर्व हरियाली तीज का त्यौहार बड़े धूमधाम से सुर ताल संगम की संस्थापिका एवं निदेशिका डॉ.जया श्रीवास्तवा के नेतृत्व में 6th अगस्त 2024 को Sheroes Hangout Gomtinagar Lucknow में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेरी पत्नी श्रीमती मीना श्रीवास्तवा एवं मेरी पुत्रवधू श्रीमती रोशनी श्रीवास्तवा को Teez Queen के रूप में स्वागत, सत्कार एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के मुख्य पदाधिकारियों ने भी बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। अजय श्रीवास्तव, श्रीमती सीमा श्रीवास्तवा जी (संरक्षिका महिला मंच), श्रीमती सीमा विरमानी जी (ब्रांड एंबेसडर महिला मंच), श्रीमती वंदना श्रीवास्तवा जी (अध्यक्षा महिला मंच) एवं डॉ.जया श्रीवास्तवा जी की सदैव कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली तेजतर्रार प्रिय Saher Javeed Farooqui Ji की उपस्थिति ने कार्यक्रम को चार चांद लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। आयोजन के दौरान सुंदर संगीत एवं नृत्य के माध्यम से समा बना रहा।महिलाओं ने आज ही धूमधाम से तीज मना लिया। हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के लिए बहुत ही विशेष पर्व माना गया है.महिलाओं ने मिलकर तीज बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर महिलाएं नई-नई पोशाक पहनकर आईं. इस दौरान महिलाओं नाच-गाकर खूब एंजॉय करती नजर आईं।इस मौके पर अखिलेश श्रीवास्तव ने सुर ताल संगम के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी पदाधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।