सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय ए.एच.इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ।प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य जयप्रकाश तिवारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की प्रतिस्पर्धा जीवन में बहुत जरूरी है, लेकिन ध्यान रहे की इस दौरान नीति व नियमों का पालन सर्वोपरि होना चाहिए। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता सीनियर बालक वर्ग में ए.एच. इंटर कॉलेज व टीकर माफी के बीच संपन्न हुआ जिसमें टीकर माफी विजयी हुई। बालिका वर्ग में ए.एच.इंटर कॉलेज व असल देव इंटर कालेज पीपरपुर के बीच हुआ जिसमें पीपरपुर की टीम विजयी रही जूनियर पुरुष वर्ग में ए. एच इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना व बालिका वर्ग में पिंडारा की टीम विजयी रही।प्रतियोगिता में टीकर माफी,अमेठी,पीपरपुर, हनफ़ी इटर कालेज रसूलाबाद, पिंडारा,जगदीशपुर सहित एक दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता के समापन पर क्रीड़ा अध्यापक राजकिशोर सिंह ने खिलाड़ियों व सहयोगी शिक्षको के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ लाल सिंह कोच श्रीमती पूजा यादव मैनेजर धर्मेंद्र सिंह के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यालय परिवार ने बच्चों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।